कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा के उपरांत किया विद्यालय व थारू छात्रावास का निरीक्षण
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी नगर के तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र , जन शिक्षा समिति अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक मिथलेश अवस्थी एवं सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह का विद्यालय में आगमन हुआ। जिसमें नि:शुल्क थारू छात्रावास के छात्रों के साथ बैठक की इसके उपरांत विद्यालय भवन , प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं के साथ बैठक की जिसमें डाक्टर, व्यवसायी तथा बैंक में कार्यरत 12 पुरातन छात्र उपस्थित रहे ।
विद्यालय में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के पश्चात आचार्य/आचार्या को सम्बोधित किया। सभी से विद्यालय के उत्थान के लिए उत्कृष्ट प्रयास हेतु संकल्प कराया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र के साथ किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ