Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बच्चों के कार्यक्रम से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 अगस्त की रात रोटरी क्लब बलरामपुर की 40वीं इंस्टालेशन सेरेमनी के अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में पद ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के के श्रीवास्तव, डॉक्टर पी के श्रीवास्तव और एमएलके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जेपी पांडे मौजूद रहे । कार्यक्रम में डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी को अध्यक्ष व अभिषेक सिन्हा को 2022-23 का सचिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उसके बाद डिवाइन पब्लिक स्कूल की चांदनी, राजश्री, विनिका ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में आए हुए अतिथ व मुख्य अतिथ सभी का कृतिका दुबे, रागनी, दिव्यांशी, मुस्कान, साक्षी व वर्तिका ने वेलकम डांस प्रस्तुत करके सबका मन अपनी तरफ मंत्र मुक्त कर लिया । इसी कार्यक्रम में डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया संबंधित एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें कर्तव्य, निकिता, प्रशांत, शिखर, अनामिका, अरनव, अरना, निकिता, सिखा, दीपावली कश्यप, व निधि पाल ने एक ऐसे नाटक की प्रस्तुति की जिसको देखकर मुख्य अतिथि यह कहने के लिए मजबूर हो गए कि वाकई में डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चे एक अद्भुत क्षमता के धनी हैं । इस प्रकार जो नाटक यहां प्रस्तुत किया गया वाकई में आज हमारे समाज की इसकी आवश्यकता है । बच्चों की प्रस्तुति देखकर अतिथियों ने कहा कि कभी भी यदि मैं गोंडा या बहराइच में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करता हूं तो इस नाटक की प्रस्तुति वहां कराना चाहूंगा । बच्चों ने अपने सभी अभिनय के माध्यम से ऑडिटोरियम के सभी लोगों का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया और मुख्य अतिथि द्वारा 1000 रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य जेपी पांडे ने कहा कि मैं डिवाइन पब्लिक स्कूल को गत वर्षो से उनके द्वारा किए जा रहे पढ़ाई के साथ साथ उनके द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों को देखता रहता हूं और वाकई में इस स्कूल के बच्चो ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शहर के अंदर अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी है । मंच का संचालन कर रहे दिव्य दर्शन तिवारी जी जो की सिरसिया में एक महाविद्यालय के प्राचार्य हैं उन्होंने डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने पढ़ाई के साथ-साथ जिस प्रकार का रोजगार पैदा किया है । बच्चों की प्रस्तुति का कार्यक्रम की आए हुए सभी लोगों ने प्रशंसा की । कार्यक्रम की प्रस्तुति में डिवाइन पब्लिक स्कूल की अध्यापकों का बहुत ही योगदान रहा, जिनमे प्रियंका कनौजिया, निहारिका श्रीवास्तव, पल्लवी शुक्ला, आदर्श श्रीवास्तव, जूली पांडे, शालिनी सोनी, सुनीता, उषा, सुधा, उजमा, के के पाठक, स्वाति, शशांक कुमार, पूजा मिश्रा, द्रक्षा, आराधना सिंह, श्रेष्ठ गुप्ता, अंजनी, शुभम श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, सुरभि पांडे, निशा, प्रियंका, रेनू खान, आफरीन, सोनी, सांची व आरती का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे