पलियाकलां: ऐपवा ने तहसील पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

पलिया तहसील में पहुंचकर ऐपवा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन



कबाड़ी की दुकान पर मिली सरकारी किताबों के मामले में बुलंद की आवाज।पत्रकार पर किए गए मुकदमे को वापस लेने की उठाई मांग।

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।भाकपा माले व ऐपवा द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील में तहसीलदार को सौंप कर कबाड़ी की दुकान पर किताबें मिलने के मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

गुरुवार को भारी संख्या में भाकपा माले व ऐपवा कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे पर विरोध जताया। तहसीलदार आरती को ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षा विभाग के बीईओ द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराने की निंदा करते हुए मुकदमा वापस लेने, सहीं जांच न करने वाले दोषियों को बचाने वाले अफसर के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने, कबाड़ी वाले व उस शिक्षक जिसने कबाड़ में किताबें बेंची हैं जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान माले के कमलेश राय, ऐपवा की आरती राय, हरीनाथ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने