पति पत्नी और वो, पति के अवैध संबंध में दीवाल बन रही पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी: पड़ोसन से पति का अवैध संबंध पत्नी को भारी पड़ रहा है, पति के प्रेम संबंधों में पत्नी दीवार की तरह खड़ी थी, जो पति को गंवारा नही था, शादी के कुछ दिन तक तो पत्नी को भनक नहीं लगी, लेकिन इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, इस लिए पति का अवैध संबंध भी पत्नी के संज्ञान में आ गया। जिसका खामियाजा पत्नी को भुगतना पड़ रहा है। पड़ोसन के प्रेम समुंदर में डूबे पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया, मामले में विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

 कोतवाली पलिया कलां क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उसके पति का सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र निवासिनी एक लड़की से अवैध संबंध है। जिसके कारण उसके पति उसे प्रताड़ित करते हैं।

इस दौरान विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी खीरी के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था।जब वह ससुराल विदा होकर आई कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक था। जिसके बाद ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मामले में विवाहिता ने कहा है कि पति,सास,ननद आदि पांच लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिए हैं।विवाहिता ने अपने पिता को फोन किया। पिता के पहुंचने के बाद विवाहिता पिता के साथ मायके चली आई। तब से मायके में ही रह रही है।

पीड़िता के शिकायत पर पलिया कलां पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने