Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धानेपुर: पुलिस ने नौ वारंटियों को पकड़ा, छः को भेजा न्यायालय।



रमेश कुमार मिश्रा 

धानेपुर, गोंडा:जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिले की कप्तानी सम्हालते ही  फील्डिंग के लिए कई महीनों से थाने पर डेट थानेदारो का तबादला करके पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ यह सन्देश दिया की अब लचर कार्यप्रणाली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की जद्दोजहद में रविवार को थाना धानेपुर के नवागत थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा की टीम ने अलग अलग मुकदमे के नौ वारंटियों को एक दर्जन पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्षम प्रस्तुत किया है।


जिसमे सोमरही गाँव के टेगन खटीक, बड़कऊ, देवी दीन निवासी करमडीह, राम बख्श सीरबनकट, राधेश्याम वर्मा ख्वाजाजोत, जगराम विश्म्भरपुर, इन छः लोगो को न्यायालय भेज कर शेष तीन लोगों को रिकाल पर छोड़ा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे