दिनेश कुमार
गोंडा। गुरूवार को मनकापुर तहसील सभागार में डीएम नेहा शर्मा के निर्देश तहसील के विभिन्न ब्लाको में रिक्त दुकानो के चयन की कार्यवाई लाटरी प्रद्धति से एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बताते चले कि जिन ब्लाको के ग्राम प्रधानो एवं खंड विकास अधिकारियों ने कोटे चयन की बैठक कराने में अस्मर्थता जताई थी। ऐसी ग्राम पंचायतो के चयन के लिए खाद्य एवं रसद विभाग को शासनादेश का हवाला देते हुए लाटरी द्वारा चयन कराने का फरमान जारी किया था। इसी के तहत चयन समिति के अधायक्ष एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व चयन समिति के सदस्य क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी /संयोजक सदस्य रवीन्द्र सिंह , क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नगर /सदस्य एससी एसटी राम सरन, खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य अन्य पिछडा वर्ग बिशाल यादव, विभिन्न ब्लाको के खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में लाटरी प्रकिया कराई गयी जिसमें सबसे पहले बभनजोत ब्लाक की ग्राम पंचायत कूकनगर ग्रंट पूर्वी में कुल 42 आवेदन आये थे जिसमें चयन समिति के जाचोपरांत08 आवेदन अपूर्ण पाये गये। 34 आवेदन पूर्ण थे जिसकी लाटरी करायी गयी। खुले चयन में हरिश्चन्द्र पुत्र श्याय विहारी की लाटरी निकली। इसी क्रम में मनकापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत चौबेपुर में कुल 13 आवेदन आये थे। 07 फार्म अपूर्ण होने के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर हो गये । तथा मात्र 06 आवेदनो की लाटरी प्रक्रिया कराई गयी जिसमें शिव पूजन यादव पुत्र रावेन्द्र प्रताप यादवनिवासी चौबेपुर की लाटरी निकला है। इस प्रकार अभी तक दो कोटेदार के नाम की लाटरी निकल चुकी है। छपिया ब्लाक की ग्राम पंचायत छपिया में 16 आवेदन आये थे जिसमें 05 अपूर्ण होने के कारण लाटरी में प्रतिभाग करने से बाहर हो गये। इस प्रकार 11 आवेदन पूर्ण पाये जाने पर लाटरी निकाली गयी जिसमें सीमा पत्नी अरून कुमार की लाटरी निकली है। वही खजुरी में कुल 10 आवेदन हुआ था जिसमें 05 आवेदन रिजेक्ट हो गये। मात्र 05 रह गये थे जिसकी लाटरी निकाली गयी जिसमें प्रमोद कुमार चौधरी की लाटरी निकली है। इस प्रकार चार ग्राम पंचायतो का चयन लाटरी सिस्टम से किया गया है। यह जानकारी एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने दी है।इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश,राम पाल, पुलिस के कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, एस आई शंशाक मौर्या भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ