Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रियंका गांधी पर प्रतिशोध की भावना भाजपा सरकार के पतन का लिखेगी इतिहास:प्रमोद तिवारी

 


कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने सरकार पर जनता की तकलीफ के प्रति असंवेदनशीलता पर बोला हमला

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त दौरे पर कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। यहां कैम्प कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं के हुजूम को संबोधित करते हुए विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मणिपुर पर राहुल गांधी के संसद में सच्चाई बयान करने से भाजपा अब और हताश हो उठी है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाली इन्दिरा गांधी की पौत्री प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश में वहां की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की कलई खोलने पर कुंठा ग्रस्त हो उठी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी को भाजपा की यह ललकार भारी पडेगी। बकौल प्रमोद तिवारी मध्य प्रदेश के 2023 के चुनाव के साथ लोकसभा के 2024 के चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक पराजय का कडवा स्वाद चखना पड़ेगा। उन्होने कहा कि देश प्रियंका गांधी के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़ा हो गया है। राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा की मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की दिशा में घेरते हुए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में भी परोक्ष नियंत्रण के तीखे आरोप लगाये। उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता को प्रभावित करने के लिए केन्द्र सरकार आयोग में चयन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पैनल में पचा नही पा रही है। वहीं कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार रोज बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि इस सरकार को महिलाओं के जीवन जीने की भी सुविधाओं की चिन्ता नही रह गयी है। दौरे में पहुंचे विधायक पुत्र राघव मिश्र को लेकर भी युवा लाबी में खासा उत्साह देखा गया। इधर कैम्प कार्यालय पर विधायक आराधना मिश्रा मोना से मिलने परिषदीय विद्यालयों के भी सैकड़ो शिक्षकों का हुजूम पहुंचा। प्राथमिक शिक्षक संघ लालगंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ एवं सांगीपुर इकाई के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने लालगंज अध्यक्ष संतोष मिश्र, रामपुर इकाई अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व सांगीपुर इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल की अगुवाई में विधायक को सौपे गये सामूहिक ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली समेत अठारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। विधायक आराधना मिश्रा ने शिक्षकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ विधानसभा के अगले सत्र में यह मुददा सदन मे उठाए जाने का भी भरोसा दिलाया। इधर विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम में पुरूषोत्तम माह के सोमवार को जन कल्याण की प्रार्थना के साथ मत्था टेका। विधायक आराधना मिश्रा तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज के शीतलमऊ वार्ड पहुंचकर समाजसेवी नरसिंह बहादुर सिंह की पत्नी कुसुम सिंह के निधन पर शोक जताया। वहीं विधायक मोना ने दौरे में मोठिन में विनोद कुमार मिश्र तथा चकौडिया में रामदुलारे पाण्डेय व उदियापुर मे भइया लाल शर्मा के घर पहुंचकर हाल ही में पारिवारिक दुःख साझा किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, लालजी यादव, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे