Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुरूषोत्तम माह के सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ का श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध शिवभक्त



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पुरूषोत्तम माह के सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सुबह से देर शाम तक जमघट दिखा। सोमवार की सायं कालीन आरती में श्रद्धालुओं में महादेव के अनुपम श्रृंगार को देख मंत्रमुग्ध देखा गया। श्रद्धालु बाबा घुइसरनाथ के मनोहारी श्रृंगार को एकटक निहारते दिखे। वहीं कांवड़िया श्रद्धालुओं को भी बाबा धाम में देवाधिदेव का पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक में मगन देखा गया। बाबा धाम में पुरूषोत्तम माह के सोमवार को उमड़ी भीड़ इस बार सर्वाधिक भीड़ का भी रिकार्ड बना गयी दिखी। मंदिर के मुख्य महन्त मयंक भाल गिरि को प्रातःकाल से ही स्वयंसेवकों के साथ दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन कराने में अथक परिश्रम मे देखा गया। वहीं पुलिस भी सई नदी घाट से लेकर गंगा सागर व मंदिर परिसर में मुस्तैद दिखी। वाहनो को देउम चौराहा तथा डभियार गेट पर बैरियर लगाकर रोकने मे भी पुलिस पसीना बहाती दिखी। वहीं बाबा धाम में श्रद्धालुओं ने जगह जगह आयोजित भण्डारों में महादेव का प्रसाद चखा। बाबा धाम में सोमवार को हर ओर से बोल बम तथा हर हर महादेव का शंखनाद भी गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा जल के साथ महादेव को बेल पत्र तथा पुष्प व अक्षत भी समर्पित कर कल्याण की मनोकामना की। इधर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना भी दोपहर बाद धाम पहुंचकर बाबा का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं में तिरूपति बाला जी महराज के भी दर्शन पूजन को लेकर उत्साह छलका दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे