डेस्क:पुलिस के एक से बढ़कर एक कारनामे कहीं ना कहीं सामने आ जाते हैं । जिससे मानवता भी शर्मसार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में देखने को मिला है।मिली जानकारी के अनुसार शाविवार को प्राइमरी स्कूल के पास नाले से दुर्गंध आ रही थी । स्कूल से घर लौट रहे छात्रों ने दुर्गंध वाले स्थान को देखा तो नाले में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। छात्रों ने इसकी सूचना अपने परिजनों और गुरुजनों को दी।नाले में नवजात का शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर त्रिलोकपुर गांव पहुंची सैनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने नाले में झांक कर देखा तो नवजात का शव था।लेकिन हल्का दरोगा किशन बिंद ने कार्यवाही करने से बचने के लिए कुत्ते का पिल्ला बात कर शव के ऊपर मिट्टी डलवा दिया।
जिससे दरोगा के कार्य से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सीबी मौर्य ने जेसीबी बुलवा कर नाली से मिट्टी हटवाया जहां पुलिस को नवजात का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ