Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नवनिर्मित एनर्जी सेंटर का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर घूघुलपुर में नवनिर्मित अर्नव एनर्जी सेंटर का पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी व दद्दन मिश्रा के साथ विधायक सदर पलटू राम तथा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला में फीता काटकर शुभारंभ किया ।



4 सितंबर को एनएच 730 बौद्ध परिपथ बलरामपुर बहराइच मार्ग पर घूघुलपुर में बनाए गए इंडियन आयल के पेट्रोल डीजल टंकी अर्नव एनर्जी सेंटर का पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, भाजपा विधायक पलटू राम, भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, समाजवादी पार्टी के महासचिव अभिषेक मिश्रा मुन्ना सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूजन अर्चन के उपरांत फीता काटकर शुभारंभ किया गया । शुभारंभ से पूर्व श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराया गया । एनर्जी सेंटर के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार पांडे ने जानकारी दी है कि जिले का इकलौता ऐसा पेट्रोल पंप होगा जहां पर एक साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्ज करने की व्यवस्था यहां सुनिश्चित कराई गई है । शुद्ध एवं ठंडा पेयजल के साथ वाहनों में हवा भरने के ऑटोमेटिक मशीन स्थापित की गई है । इसके अलावा आने जाने वाले लोगों के लिए बैठने तथा शौचालय की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है । उन्होंने कहा कि भविष्य में सीएनजी की टंकी लगाने का भी प्रयास जारी है, जिसके लिए स्थान भी रिजर्व किया गया है । शुभारंभ अवसर पर निर्मल पांडे उर्फ बब्ल भैया, रामनरेश तिवारी, बाबा आनंद तिवारी, सभासद संजय मिश्रा, ग्राम प्रधान महेश मिश्रा, बाबू मिश्रा व अनूप शुक्ला सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे