अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन में रविवार को भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन विधि विधान के साथ वैदिक मंत्र उपचार के बीच पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
17 सितंबर को पारंपरिक तरीके से गत वर्षो की भांति केमिकल डिविजन के पावर हाउस में भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मिल के महाप्रबंधक महेंद्र अग्रवाल ने यजमान के रूप में पूजन कार्य संपन्न कराया । विद्वान पंडित बलराम मिश्रा ने वैदिक मंत्रों के बीच भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन तथा हवन संपन्न करवाया ।
पूजन व हवन में प्रबंधक उत्पादन ओमपाल सिंह यादव, प्रबंधक यंत्रिकी अमरजीत प्रसाद, स्टोर प्रबंधक दयानंद, अनीश शर्मा, सतीश कुमार यादव, राम मोहन सिंह, संदीप कुमार, दिलीप प्रजापति, दीपक कुमार, आरके यादव, प्रद्युम्न सिंह आनंद मणि तिवारी श्रमिक प्रतिनिधि एपी तिवारी, केएल यादव, एसके पांडे, आरके मिश्रा व वेद प्रकाश मिश्रा सहित मिल के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने हवन में आहुति डालकर भगवान विश्वकर्मा से सुख समृद्धि तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया । पूजन अर्जन के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
Tags
धर्म