BALRAMPUR... एलवीएस डिग्री कॉलेज में ओजोन दिवस का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR... एलवीएस डिग्री कॉलेज में ओजोन दिवस का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR... एलवीएस डिग्री कॉलेज में ओजोन दिवस का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ललित सभागार में शनिवार को ओजोन दिवस मनाया गया ।



16 सितंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित ओजोन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृति के साथ सामंजस्य बना कर चलने का पाठ पढ़ाती है और अब पूरे विश्व को इसी रास्ते पर चलना होगा तभी हम ओजोन क्षरण जैसी समस्या से मुक्ति पा सकेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय ने ओजोन क्षरण के कारण और निवारण पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रकृति के प्रति भी जिम्मेदार बनने का संदेश दिया। मुख्य नियंता प्रोफेसर आरबीएस बघेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजक डॉ रेखा शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला वही डॉ शिशिर त्रिपाठी ने धन्यवाद व्यापित किया। इस अवसर पर मोंट्रियल प्रोटोकॉल 'ओजोन लेयर को ठीक करो, जलवायु परिवर्तन को कम करो' विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता किया । निबंध प्रतियोगिता में 145 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, वहीं भाषण प्रतियोगिता में कुल प्रतिभागी 48 रहे । निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ शिशिर त्रिपाठी एवं डॉ परवेज आलम रहे, जबकि भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ अवधेश कुमार वर्मा, डॉ मनोज मिश्रा एवं श्री कृष्ण मोहन त्रिपाठी रहे । भाषण प्रतियोगिता में अपर्णा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विपिन यादव ने द्वितीय व एकता तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हर्षिता पांडे और देवेश पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, वही निबंध प्रतियोगिता में संध्या सिंह ने प्रथम स्थान, हर्षवर्धन सिंह, राघवेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान तथा जागृति तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नूर आलम, दीपशिखा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में प्रो दीनानाथ तिवारी, डॉ संजय वर्मा, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ स्मिता सिंह, डॉ स्मृति शिशिर, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, आनंद चतुर्वेदी, व ड्रिंकल यादव, का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे