अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी मुख्यालय पर बुधवार की रात को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया । समारोह में एसएसबी के अधिकारी, जवान व उनके परिजन सम्मिलित हुए ।
6 सितंबर को सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के सर्व धर्म स्थल पर कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे वाहिनी मुख्यालय के संगीतकारों द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया गया और कृष्ण भगवान की झाकी सजाई गई । कार्यक्रम स्थल पर पूरे बिधि विधान से पूजा, अर्चना बंदना किया गया तथा दही हांडी को कृष्ण बने बच्चों द्वारा फोड़कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए । इस दौरान एल पी उपाध्याय कमांडेंट के साथ मुकेश कुमार गुर्जर उप कमांडेंट, अभिषेक सिंह उप कमांडेंट व अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार व बच्चे उपस्थि रहे । सभी साथ बैठकर कीर्तन, भजन किया एवं मध्य रात्रि में भगवान श्रीी कृष्णा जन्म्म्म के पश्चात पूजन का प्रसाद ग्रहण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ