अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे रविवार को उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय द्वारा आगामी त्योहार जन्माष्टमी, चहेल्लुम, गणेश चतुर्थी को सकुशल संपन्न कराने के लिए संभ्रान्त नागरिकों व धर्मगुरुओं के साथ थाना को0 देहात परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई ।
3 सितंबर को उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय की अध्यक्षता में थाना कोतवाली देहात में आगामी त्योहार जन्माष्टमी, चहेल्लुम व गणेश चतुर्थी को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रहरियो के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । बैठक मे सभी से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया ।साथ ही किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना अथवा 112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया तथा शासन प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई। क्षेत्राधिकारी ने क्षत्रे के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, पेट्रोल पंप, स्कूल कालेज तथा धार्मिक स्थलों पर अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु अपील की । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ