अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने रविवार को अपने क्षेत्र के कई मंडलों के गांव में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर विचार विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने 3 सितंबर को बैठक में सम्मिलित होने के बाद जानकारी दी कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को विधानसभा तुलसिपुर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाना है । विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठक सुनिश्चित करने के लिए मथुरा, शिवपुरा व लाल नगर मण्डल के कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुआ । बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके प्रत्येक ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता को आगामी 5-6 सितंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में तैयारी बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी देते हुए पूरी कार्य योजना बनवाई गई । बैठक मे तय किया गया कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न कराया जाए । बैठक में जन्मेजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, बुद्धि सागर अवस्थी, तरुण तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, विश्राम सिंह, महंत राम गुप्ता व राम प्रसाद सिंह सहित अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ