BALRAMPUR...कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा विसर्जित | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा विसर्जित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा विसर्जित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 सितंबर को गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति के तत्वावधान में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी। शोभा यात्रा में युवाओं सहित महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखी ।


विसर्जन शोभायात्रा में शामिल लोग तिरंगें को हाथ मे लेकर लहराते नजर आए, वही डीजे पर गणपति बप्पा मोरया की धुन पर लोग थिरकते हुए खूब अबीर-गुलाल उड़ाए । गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति द्वारा वीर विनय चौराहा पर विर्सजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंद महराज, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' व एमएलकेपीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।


समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का बैच लगा कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया । मंच का संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया। कार्यक्रम के दौरान बतौर आथिति के रूप में सदर एडीएम राजेंद्र बहादुर, सीओ सिटी बृज नंदन राय, नगर कोतवाल विमेलेश सिंह, एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, डॉ अजय सिंह पिंकू, पटेल मानवेन्द्र सिंह, मनीष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह, डीपी सिंह को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वीर विनय चौराहे से गणेश प्रतिमाओ को अतिथियों द्वारा विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।



विसर्जन शोभा यात्रा वीर विनय से चलकर मेन चौक, ठठेरी बाजार, गर्ल्स कॉलेज, देवीदयाल तिराहा, बड़े पुल से पुनः मेन चौक बाजार होते हुए मेजर चौराहा से कालीथान के रास्ते से राप्ती नदी के सिसई घाट ले जाकर विसर्जित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था। कार्यक्रम में संरक्षक संजय शर्मा, पप्पू गुप्ता, महामंत्री मनोज साहू, उपाध्यक्ष, अम्बरीष शुक्ला, मनीष प्रकाश तिवारी, श्याम कसौधन, बंटी साहू, कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता, मंत्री भानु प्रकाश तिवारी, अक्षय शुक्ला, शौर्य मिश्रा, निशान्त चौहान, रजत प्रकाश पाण्डेय, गौरव मिश्रा, जय प्रकाश, अजीत ओझा, अंकित त्रिपाठी, आशीष चौहान सहित अन्य कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे