उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन लड़कियों की हरकत ने माता-पिता ही नहीं बल्कि पुलिस को भी हैरान कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 4 घंटे के भीतर तीनों लड़कियों को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के लिदेहना ग्रन्ट गांव के केवटहिया के रहने वाले शिवनारायण, ओमप्रकाश और राम सुफल निषाद की लड़कियां अचानक से घर से निकल पड़ी। उनके गांव व आसपास में न मिलने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए। आसपास में खोजबीन के उपरांत उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने पड़ताल के बाद मनकापुर प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी। एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
पूछताछ में खुला राज
मामले की जानकारी मिलते ही मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि तीनों लड़कियां परिजनों के डांट फटकार से नाराज थी। ऐसे में वह नाराज होकर के घर से निकल गई है।
किशुनदासपुर रेलवे क्रॉसिंग से बरामद
पूछताछ करने के बाद लड़कियों के तलाश में निकली मनकापुर पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के किसुन दास पुर रेलवे क्रॉसिंग तिराहा पहुंची हुई थी, इसी दौरान तीन लड़कियां एक साथ जाते हुए दिखाई पड़ी। पुलिस ने रोक कर नाम पता पूछा तो, वह घर से नाराज होकर निकली लड़कियां निकली। 16 वर्षीय सुनीता, 17 वर्षीय रोशनी और 7 वर्षीय शिवानी माता-पिता से नाराज होने के बाद अयोध्या जा रही थी। जिन्हें पुलिस ने समझा बुझा करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गदगद हुए परिजन
बेटियों के मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन खुशी से फूले नहीं समाए, अपने बच्चों को देखते ही माता-पिता के आंखों से आंसू बह चले, उन्होंने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से अभिवादन किया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम बच्चियों की तलाश में लग गई थी। अपना कर्तव्य पूरा करते हुए तीनों बच्चियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।






एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ