अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोमवार को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैकिंग कैम्प के सातवें दिन ट्रैकिंग कैडेटों ने निर्धारित रुट पर ट्रैकिंग के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
3 नवंबर को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल एवं एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर व लद्दाख निदेशालय के कैडेट्स अपने अपने एन सी सी अधिकारियों व पी आई स्टाफ के साथ साथ निर्धारित रुट पर ट्रैकिंग प्रारंभ किया। कैडेट्स यक्ष सरोवर (रजिया ताल) का भ्रमण किया। रजिया ताल, श्रावस्ती के सोहेलवा जंगल में स्थित एक पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व का तालाब है। इसे पांडव काल से जोड़ा जाता है, जहां युधिष्ठिर और यक्ष का संवाद हुआ था, और इसका नाम दिल्ली की पूर्व सुल्तान रजिया सुल्तान के नाम पर पड़ा है, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे यहाँ आया करती थीं और संभवतः इसके जीर्णोद्धार में भी भूमिका निभाई थी। यह विभूतिनाथ मंदिर से जुड़ा है, जहाँ भक्त यहाँ से जल ले जाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। इस तालाब की एक खास बात यह है कि इसका जल स्तर पूरे साल लगभग एक समान रहता है। वही रविवार की देर शाम सभी निदेशालयों के मध्य एकल गायन, ( जूनियर व सीनियर), एकल नृत्य (जूनियर सीनियर) तथा समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कैडेटों ने अपने अपने प्रदेशों की झलकियां प्रस्तुत करने के साथ ही देशभक्ति से ओत प्रोत गीत संगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतियोगिता के विनयी प्रतिभागियों को समापन समारोह के दौरान मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर विनय घोष, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार नन्द सिंह, बलबीर सिंह, सतबीर सिंह, सुबिक गुरुंग, विभिन्न निदेशालयों के एन सी सी अधिकारी व पीआई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ