Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज में धूमधाम से निकला बरावफात का जुलूस



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत इलाके मे ईद उल मिलादुन्नबी पर गुरूवार को बरावफात का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूसे मोहम्मदी सल्लाहू अलहे वसल्लम मे नौजवानों ने वतनपरस्ती का भी जलवा बिखेरा। हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर निकले जश्नी जुलूस मे बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल दिखे। खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम से निकले जुलूस मे गाजे बाजे के साथ अकीदतमंदो ने वतन की खुशहाली और अमनों शांति का भी लोगों के बीच पैगाम दिया। जुलूस की अगुवाई हजरत मौलाना रहमानी मियां ने किया। चौक पर तकरीर मे रहमानी मियां ने मुल्क की कामयाबी के लिए लोगों से मिलजुल कर रहने पर जोर दिया। जुलूस घुइसरनाथ रोड होते हुए चौक से तहसील तथा कालाकांकर रोड होते हुए संगम चौराहे से मदरसा वापस पहुंचा। इधर बाजार मे भी बरावफात का जुलूस शानोशौकत से निकला। बरावफात के जुलूस को लेकर रास्ते भर भारी फोर्स को भी मुस्तैद देखा गया। एसडीएम लालधर यादव इस मौके पर दिलशाद, मो. जीशान, बेलाल रहमानी, इसरार, जियाउल, मो. रजा, इम्तियाज खां, मो. मोकीम, वसीम अहमद, मो. मतलूब खां, मो. खालिद, जाहिद खां आदि रहे। इधर इलाके के जलेशरगंज बाजार, रानीगंज कैथौला, सगरा सुंदरपुर, बाबूगंज, दीवानगंज, भैंसना, सेमरा, कुम्भीआइमा आदि इलाकों में भी बरावफात का जुलूस धूमधाम से निकला। जुलूस मे बच्चों ने भी सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा जैसे तराने पेश कर फिजा बनायी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे