Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में विद्युत विभाग में जिम्मेदारों के सह पर बड़ा खेल, आरटीआई से हुआ खुलासा



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोण्डा।विजली विभाग के द्वारा बिजली की आपूर्ति ठीक से नही होना अब आम बात हो गई है पर विभाग के जिम्मेदारो के सह पर बड़ा खेल भी किया जा रहा है नगर पालिका परिषद के पोख्तादरवाजा निवासी विनोद तिवारी ने नगरपालिका  मे वर्ष 2014 से पड़ाव स्थित न्यू मैरिज हाल मे बिना बिजली कनेक्शन लिए चोरी कर विद्युत विभाग के मिली भगत से सप्लाई हो रही है,इसका आरोप लगाया है इस बात का खुलासा जन सूचना अधिनियम के तहत अधिसाशी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय  मध्यआँचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड गोण्डा के विकास शर्मा ने दिनांक 5 सितंबर 2023 को पजीकृत डाक द्वारा उपलब्ध कराई है। वही न्यू मैरेज हाल मे बिजली कनेक्शन बाबत पालिकाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत ही नही हैं क्यूंकि मैरेज हाल मे जरुरत के लिए बडा जनरेटर लगा है जब से यह बना है बिजली कनेक्शन नही लिया गया है जनरेटर सहारे ही यहा बिजली व्यवस्था बहाल है जरुरत जब होगीतभी कनेक्शन लिया जाएगा, आरटीआई कार्यकर्ता विनोद तिवारी ने बिजली विभाग की लापरवाही व पोल खोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 से अब तक विद्युत विभाग का करोड़ो का नुकसान हुआ है तथा विभाग द्वारा न्यू मैरेज हाल पर कोई कार्य वाही नहीं कि गई ,नगरपालिका अन्तर्गत इसी प्रकार बहुत से कनेक्शन है जो कि विभाग के मिली भगत से चल रही है, इस संबंध मे ज़ब एस. डी. ओ नवनीत सिंह जी को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि आपके शिकायत करने से कोई लाभ नहीं है, वहाँ से अच्छी रकम प्राप्त होती है, तथा उच्च अधिकारियों तक भेजी जाती है, जिससे कोई भी अधिकारी इसकी जाँच नहीं करेगा। यहां पे विद्युत विभाग कि विजलेंस टीम भी नाकाम रही। विजली विभाग द्वारा छोटे कंज्यूमर पर कोई शिकायत मिल जाती है तो या यदि किसी छोटे तबके के लोग होते तो अब तक उनके ऊपर अनेको मुकदमे बिजली चोरी के लद दिए जाते है, जबकि न्यू मैरिज हॉल मे 10 ए. सी, एल.ई. डी. टी. वी  वाटर मोटर पावर तथा सभी अन्य सुबिधा उपलब्ध है, इसकी   उच्च स्तरीय जाँच कराई जाय, तथा नगर पालिका परिषद केअधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध तत्काल विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए एस. डी. ओ नवनीत सिंह को सस्पेंड करते हुए उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाय।यह मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने उठाया है।इस मामले बाबत एसडीओ नवाबगंज नवनीत से सरकारी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर नाट रिचेबल मिला अक्सर वह फोन भी नही उठाते हैं विजली विभाग के जिम्मेदार क्या करते हैं क्या हो रहा है यह सब समझ से परे है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे