Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर के ओझापुरवा में समाप्त हुई मवेशियों की समस्या,ग्रामीणों ने फसलों की सुरक्षा के लिए उठाया सराहनीय कदम



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक का गांव ओझापुरवा छुट्टा मवेशियों से उत्पन्न हुई समस्या से मुक्ति पा गया है। यहाँ जनप्रतिनधियो व प्रशासन से समस्या दूर होने की राह ताकने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं सराहनीय कदम उठाकर हर घर पर दो मवेशियों को बांधकर खेतों में खड़ी फसलों को सुरक्षित कर लिया ,जिसको देख आस पास के गांवों में भी ओझापुरवा ग्रामवासियों की तर्ज पर मवेशियों से निजात मिलने की योजना पर अमल करने लगे है।

ईसानगर ब्लॉक के गांव ओझापुरवा में मवेशियों की समस्या से निजात मिलने की जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से आस छोड कर ग्रामीणों ने स्वयं खेतों में खड़ी गन्ना,उड़द,धान मक्का आदि फसलों को बचाने के लिए सराहनीय कदम उठाकर बुधवार को खेतों में खड़ी फसलों को मवेशी मुक्त कर दिया। इस बाबत गांव के राजेन्द्र प्रताप यादव,राकेश कुमार,रामप्रकाश यादव,रामगोपाल,दिनेश कुमार,अजयकुमार,गंगाधर,रामचंद्र,नान्हू,बंशीलाल, प्रताप बिहारी,हरदम,चंद्रकिशोर,हेतराम, तीरथ राम ने बताया कि नेताओं व अधिकारियों की राह ताकने के दौरान जब मवेशियों से छुटकारा नहीं मिला तो परिवार का पालन पोषण करने की सोच सभी गांव के लोगों ने मिलकर आपसी चर्चा के बाद गांव के बाहर घूम रहे करीब 250 मवेशियों को पकड़कर हर घर पर दो गायों को बांधकर उनकी देखरेख शुरू कर खेतों को मवेशी मुक्त बना दिया है। वही इसकी जानकारी आस पड़ोस के गांवों में जैसे ही हुई तो वह ओझापुरवा के ग्रामीणों की सराहना करते हुए स्वयं उसी तरह तरह फसलों की सुरक्षा करने के लिए मवेशियों से निज़ात मिलने पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे