Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन



आनंद गुप्ता 

महराजगंज रायबरेली सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज महाराजगंज में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दी विषय आचार्य आदित्य मौर्य ने हिन्दी दिवस के परिपेक्ष में एक सुंदर कविता

कर्ण प्रिय वानी है हिन्दी,

सुधा रस सानी है हिन्दी

राष्ट्र के गौरव की भाषा

ये हिन्दुस्तानी है हिन्दी

 का गायन किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशाल चौहान प्रान्तीय अंकेक्षक अवध प्रान्त विद्या भारती रहे। उन्होंने भैया बहनों को बताया कि हिन्दी दिवस की संकल्पना आजादी के 2 वर्ष पश्चात 14 सितंबर 1949 को विचार में आई, काफी विचार विमर्श के पश्चात बुद्ध जीवियों ने तय किया कि हमारे देश में हिन्दी दिवस भी मनाया जाना चाहिए, और हमारी राजभाषा हिन्दी हो इसके पश्चात 1953 में 14 सितंबर को पहला हिन्दी दिवस मनाया गया । आज हम सब यह संकल्प लें कि अपना वाणी व्यवहार ठीक रखेंगे । अंग्रेजी पढ़ना अच्छी बात है, परन्तु अपना सामान्य व्यवहार हिन्दी में रहे तो अच्छा होगा। हमें कैसे उठना है, कैसे बैठना है, हमारा चलन कैसा हो ? हमारी वाणी सौम्य हो कब कहां और कैसे बोलना है इस बात का श्रेष्ठ विचार हो। यह सब बातें ध्यान रखेंगे तो आज हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम का संचालन आदित्य ने किया। 

अतिथि परिचय एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर कल्याण सिंह विचित्र त्रिपाठी रामानंद, राकेश जी, सीमा सरोज आदि आचार्य परिवार एवं सभी भैया बहन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे