Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ओपीएस को लेकर एक देश में एक विधान, मांग रहा है हिन्दुस्तान : अटेवा



वेदव्यास त्रिपाठी 

 प्रतापगढ़ :जब भारतवर्ष में "एक देश,  एक चुनाव" का प्राविधान हो सकता है, तो "एक देश में एक पेंशन क्यों नहीं?" ये हमारी कमज़ोरी व उनकी मजबूती है, हमारी कमज़ोरी हम खुद है या हमारी उदासीनता, हमारी निष्क्रियता, हमारा मतभेद इसकी नींव है! पेंशन विहीनों से अपील है कि इनसे दूर होइए, आपसी एकता को मजबूत करिए।अबुल कलाम इंटर कालेज मे अटेवा प्रतापगढ़ के द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी तथा संचालन जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने किया।संचालन करते हुए पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका ने कहा कि अटेवा अगस्त माह मे पूरे भारत मे सांसदों के द्वार पर  कहा कि 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दिल्ली मे पेंशन शंखनाद महारैली मे प्रतापगढ से हजारों साथी पहुंचेंगे।जो साथी अभी तक रिजर्वेशन न कराए हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा 1 अक्टूबर को ओपीएस बहाली आन्दोलन, दिल्ली चलने के लिए कार्यालय वार जनसंपर्क तेज किया जाएगा। कार्यक्रम मे जनपद से आए हुए शिक्षकों,कर्मचारियों को महिलाओं की तरफ से रक्षा सूत्र बांध कर पेंशन संघर्ष मे अंतिम समय तक संघर्ष करने का वादा लिया।कार्यक्रम मे वेद प्रकाश आर्यन, महामंत्री उमेश चन्द्र मिश्र, विनय सिंह, विश्वदीप सिंह,सुरेन्द्र विमल,संजय कुमार,अमरनाथ, कृष्ण विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार,बाल्मीकि सरोज,बसंत सरोज,उदय सिंह, आलोक गुप्ता,आशा रानी,इंसान देवी,शोभा विश्वकर्मा, आकांक्षा सिंह,विनीता सरोज,पुष्पा पाण्डेय, पार्वती विश्वकर्मा, तारावती मिश्र, फरहान अहमद,राकेश पाण्डेय, उमेश मिश्र, डा ०विनोद त्रिपाठी, जय प्रकाश यादव,सत्येंद्र सिंह, सुरजीत, सीपी राव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे