कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के अंधपुर जेठरा गांव में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के दौरान की गई मारपीट में हुई मौत के मामले में शनिवार को थानाध्यक्ष अजय राय ने संलिप्त तीन आरोपियों को मय आला कत्ल के साथ पकड़कर जेल भेज दिया।
खमरिया थाना क्षेत्र के अंधपुर जेठरा गांव में बीते करीब 20 दिन पहले गांव के बाहर मछली पकड़ने को लेकर मारपीट में हुई मौत के मामले में शनिवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने आरोपी जुगुल पुत्र गजोधर,मुकेश पुत्र जुगुल,नाटा उर्फ दिनेश पुत्र जुगुल निवासी ग्राम अंधपुर जेठरा को उनके घर से गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर कत्ल में प्रयुक्त हथियार को बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय, सिपाही अरविंद गौतम व रविंद्र सिंह मौजूद रहे।
Tags
crime