अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पिछले दो तीन दिनों से हल्की बारिश ने शनिवार को रफ्तार पकड़ी। बारिश को लेकर किसानों के चेहरे जरूर खिल उठे दिखे। इधर बारिश के कारण तहसील परिसर में जलभराव भी हो उठा। परिसर में चारों तरफ बारिश का पानी जमा होने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करते देखा गया। वहीं नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी बारिश के चलते जलजमाव की समस्या ज्यों कि त्यों हो उठी। हल्की बारिश से तपिश व गर्मी से लोगों को सकून में देखा गया। बावजूद इसके नहरों में पानी न आने से अभी भी किसान धान की फसल को लेकर चिंतित देखे जा रहे है। इस बार अभी तक बारिश कम होने से जलस्तर भी नीचे चला गया है। इसके कारण घरों में लगे छोटे हैण्डपम्प शोपीस बन गये हैं। बिजली की भी आवाजाही से किसानी तथा पीने के पानी को लेकर लोगों को परेशान देखा जा रहा है।
Tags
खबरे