Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबू राम करन सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर काव्यांजलि, रचनाकारों का सम्मान

 


अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़। जनपद की प्रमुख शख्सियत में से एक प्रख्यात समाजसेवी,शिक्षाविद एवं पत्रकार बाबू राम करन सिंह की 23 वीं पुण्यतिथि पर  कवियों द्वारा जहांँ उन्हें भावभीनी श्रद्धांँजलि एवं काव्यांँजलि दी गई,वहीं प्रबुद्धजनों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वृहद प्रकाश डाला।उनके वरद पुत्र द्वय डॉ0 हरिकेश बहादुर सिंह एवं डॉ0 चंद्रेश बहादुर सिंह के आयोजन एवं संपादक व वरिष्ठ पत्रकार अखिल नारायण सिंह 'अकेला 'के संयोजन में हुए इस भव्य समारोह एवं कवि सम्मेलन में लोगों ने बाबू राम करन सिंह के कार्यों का स्मरण करते हुए उनके योगदान को जनपद के लिए अप्रतिम बताया।पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक दया राम मौर्य रत्न एवं अधिवक्ता एवं कालेज प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रवात ने बाबू राम करन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अल्हैत ओम प्रकाश पाण्डेय वाणी वन्दना से काव्यांँजलि समारोह का शुभारंभ हुआ।इसके पश्चात कवि विरागी व गजेंद्र सिंह विकट ने अपनी सरस कविताओं का वाचन किया। सुप्रसिद्ध कवि डॉ0रणजीत सिंह ने अपनी राष्ट्रीय चेतना की वीर रस की कविताओं से लोगों मेंराष्ट्रीय चेतना का संचार किया की पंक्तियांँ-" रोती हों मांँ भारती तो एक बात याद रखें,देश में कहीं हंँसी ठिठोली नहीं चाहिए,अस्मत  जब लूटती हो बहू व बेटियों की काव्य में घुंँघुरूओं की बोली नहीं चाहिए,होते हों शहीद जब सैनिक हमारे रोज,देश में कहीं भी ईद, होली नहीं चाहिए,देश को जरूरत है भगत व बिस्मिल की,जाफरों व कायरों की टोली नहीं चाहिए " ने समारोह को करतल से प्रतिध्वनित किया।रायबरेली के जय चक्रवर्ती एवं साविस्ता बृजेश ने भी अपनी कविताओं का वाचन किया।समारोह में डॉ0रणजीत सिंह एवं जय चक्रवर्ती को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न,अंग वस्त्रम एवं रू0 2501/की धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाराम मौर्य रत्न ने बाबू राम करन सिंह को समाज का सच्चा कर्मयोगी बताया तो विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी प्रवात ने उन्हें समाज  के लिए एक वरदान बताया।आयोजक द्वय में एक डॉ0चन्द्रेश  बहादुर सिंह ध्रुव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता को बताया तो डॉ0 हरिकेश बहादुर सिंह ने बाबूजी के शिक्षा,समाज एवं पत्रकारिता जगत में किये गये कार्यों का वृहद विवेचन किया। संयोजक अखिल नारायण सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तो वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश नारायण दुबे व्योम ने कार्यक्रम का सरस संचालन किया।इस अवसर पर पत्रकार शैलेश कुमार तिवारी का भी सम्मान किया गया।समारोह को  राज किशोर त्रिपाठी,आनन्द मोहन ओझा,आदित्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, देवेन्द्र कुमार गुप्ता,शिव कुमार सिंह,सूर्य बख्श सिंह रायबरेली, आलोक सिंह,शंकर शरण सिंह आदि ने भी आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे