कर्नलगंज के पिपरी मांझा के कोटेदार पर घटतौली व अभद्रता करने का आरोप



गोण्डा।कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के विकास खंड कटरा बाजार के एक गांव में कोटेदार पर घटतौली एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा से नोटरी शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत में कोटेदार पर घटतौली व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाए जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई।

मामला कटरा बाजार विकास खंड क्षेत्र के पिपरी मांझा गांव का है। यहां के निवासी राम प्रसाद पुत्र रामहेत, माधव राज पुत्र जगदीश,भारत पुत्र मोहनलाल, हरीराम पुत्र ननकू,पुत्तूलाल पुत्र जगदीश,बसंतलाल पुत्र तिलकराम,भगौती पुत्र ननकऊ,बसंतलाल पुत्र दीनबंधु,बाबादीन पुत्र रामसेवक,रामसजीवन पुत्र कन्हैया लाल,जय-जयराम पुत्र दूल्हम,गुल्ले पुत्र कन्हई,फूलमती पत्नी शिवकुमार,श्याम पुत्र जगदीश,गंगादीन पुत्र राम कैलाश,गुल्ले पुत्र छेदी आदि ने  आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के कोटेदार तबर्रुख खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतते हैं जिसका विरोध करने वालों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।प्रत्येक यूनिट पर 01 किलो गल्ला कम देते हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप यह भी है कि अंत्योदय कार्ड धारक को 35 की जगह सिर्फ 32 किलो गल्ला दिया जाता है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक दिवाकर ने बताया कि जिलाधिकारी को दिया गया शिकायती पत्र मिला है और जांच की जा रही है। ऐसे में अब देखना यह है कि कब और किस तरह की जांच होती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने