दिनेश कुमार
गोंडा। मनकापुर के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सीपी वर्मा व मंत्री शिव कुमार मिश्र की अगुवाई में सैकडो अधिवक्तिओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित तीन ज्ञापन तहसीलदार परशुराम को सौंपते हुए दोषियो पर अभिलम्ब कार्यवाई की मांग किया है। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देश पर तहसील मनकापुर के अधिवक्ताओ ने जनपद हापुड में पुलिस द्बारा अधिवक्ताओं पर के किये बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए पूरा समर्थन देने की बात कही है। ज्ञापन में बार काउंसिल के निर्णय का समर्थन करते हुए मांग किया कि हापुड के डीएम,एसपी व सीओ का तत्काल स्थानान्तरण किया जाये। दोषी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी करायी जाये। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाये जाये। इस मौके पर अधिवक्ता श्यामलाल शुक्ल,विजय कुमार मिश्र, अनिल कुमार द्विवेदी,केदार नाथ मिश्र,अवधेश कुमार मिश्र,दिनेश कुमार पान्डेय,राज कुमार मिश्र,अम्बुज मिश्र,अम्बुज तिवारी,पंकज पाठक,जेपी तिवारी,जेपी तिवारी,गोमती पाठक,राघव मणि पान्डेय,एहितियाज मोहम्मद सिद्दीकी,राजेश तिवारी, अजय कुमार शुक्ल,श्याम नरायन मिश्र,पीएस पान्डेय,मनोज तिवारी,पंकज मिश्रा,विनोद मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ