सांसद प्रमोद तिवारी ने संपेरो को पुरस्कृत कर की हौंसला आफजाई | CRIME JUNCTION सांसद प्रमोद तिवारी ने संपेरो को पुरस्कृत कर की हौंसला आफजाई
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद प्रमोद तिवारी ने संपेरो को पुरस्कृत कर की हौंसला आफजाई



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन गांव में बबलू यादव के घर से नाग एवं नागिन के जोड़ों को पकड़ने वाले संपेरों को भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पुरस्कृत कर हौंसला आफजाई की। सांसद प्रमोद तिवारी ने ग्रामीणों की मदद करने में कानपुर से गांव में पहुंचे बंगाली प्रिंसनाथ तथा अल्ताबनाथ के साहस की भी सराहना करते हुए पीड़ित परिवार को भी संबल प्रदान किया। सर्पदंश से बच्चों की दर्दनाक मौत की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली थी। विधायक मोना ने भी पीड़ित तथा ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। इस मौके पर प्रधान आशुतोष जायसवाल, छोटे लाल सरोज, बीडीसी मुकेश यादव, श्याम लाल सरोज, रमापति दुबे, सुधीर मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे