नवाबगंज:एजी मिशन जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कालेज चेयरमैन ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, स्कूल कब्जा करने के प्रयास में है दबंग | CRIME JUNCTION नवाबगंज:एजी मिशन जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कालेज चेयरमैन ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, स्कूल कब्जा करने के प्रयास में है दबंग
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:एजी मिशन जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कालेज चेयरमैन ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, स्कूल कब्जा करने के प्रयास में है दबंग



पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के नगवा गांव स्थित एजी मिशन जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कालेज के चेयरमैन पास्टर शाजी वर्गीस ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कहा कि है कि संस्था के पूर्व प्रबंधक एम लाल पर संस्था पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाकर अपने जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाई है।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के नगवा गांव स्थित ए जी मिशन जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कालेज के चेयरमैन पास्टर शाजी वर्गीस ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर शिकायत की है कि संस्था के पूर्व प्रबंधक व एक अन्य अग्यात पर संस्था मे स्थित कोठी मे लगे ताले को तोड़ कर कोठी मे रखा सामान उठा ले गये हैं और कब्जा कर लिया है इस मामले के बाबत उन्होंने धमकी दी है घटना की सूचना पर जब वह कोठी पर आये तो रास्ते मे ही रोककर जबरन वापस करने तथा ना मानने पर बलपूर्वक कहा कि अगर आप दोबारा दिखाई दिये तो जान से मारने की धमकी दी है संस्था को हडपने के लिए पूर्व प्रबंधक ने कुटरचित दस्तावेज सहित अन्य कागजात भी तैयार कर लिया है तथा मौके पर कब्जा कर वह बाहर चले गये हैं इस घटना बाबत जब पूर्व प्रबंधक केरल एम लाल के मोबाइल पर फोन मिलाया गया तो उनका फोन नही उठा और कोई बात नहीं हो पाया है। फिलहाल इस संस्था मे जहा बेहतर पढाई के लिए जाना जा रहा था वही पिछले दो साल से केवल विवादो के लिए चर्चा मे बना रहता है विद्यालय के पास. रहने वाले स्थानीय निवासी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि संस्था पर केरल लाल व बी सोरेन जो कि बिहार से है उनके सहयोगियों द्वारा कागजों मे हेराफेरी कर संस्था पर कब्जा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं तथा इस संस्था मे पढाई के अलावा सब काम हो रहा है इस संस्था के हास्टल तक मे बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था तक बदहाल है इन दोनो की लड़ाई मे बच्चों का भविष्य सुरक्षित नही दिख रहा है अब स्थानीय लोग अगामी कारवाई का इंतजार है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे