पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । सरकार द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को राशन वितरण के बाद शनिवार को लोगों ने माझाराठ गांव मे एकत्रित होकर विक्ट्री बनाकर सरकार को धन्यवाद दिया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव माझाराठ गांव के लोगों ने बच्चउ पुरुवा पर लोग एकत्रित होकर सरकार द्वारा मिले बाढ़ राहत सामग्री को लेकर सरकार को धन्यावाद देते हुए सभी ने विक्ट्री निशान बनाकर धन्यवाद दिया गांव के रहने वाले वासुदेव यादव का कहना है कि सरकार द्वारा बाढ़ के समय दिया गया राहत से लोगों को राहत मिला है सरकार का काम सराहनीय है माझा वासियों को इस समय इसकी जरुरत थी वही गांव के घनश्याम निषाद ने बताया कि राजस्व टीम की पहल और रिपोर्ट के चलते लोगों को राहत सामग्री बांटी गई है हम माझावासियो को इसकी जरूरत थी। गांव के ही रहने वाले गुलाबचंद ने कहा कि राहत सामग्री के का वितरण हुआ पर तिरपाल अभी नही मिला है राजस्व टीम ने तिरपाल देने का भी आश्वासन दिया है सरकार की पहल ठीक और सराहनीय है इस विक्ट्री प्रदर्शन मे मौके पर गांव के गणेश गौतम अजय कुमार लल्लू नरायन रमेश राजबाबू स्वतंत्र राम रघुवीर शिवकुमार बंगाली निषाद पन्नालाल रामबरन मित्रसेन यादव हरिश्चंद्र बचऊ रामजियावन राजू निषाद सहित गांव के करीब सैकड़ों बाढ प्रभावित लोग मौजूद रहे।