पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) शनिवार को उपखण्ड कार्यालय नवाबगंज पर आयोजित परेड में उपखण्ड अधिकारी नवनीत सिंह ने मीटर रीडरो को कड़े निर्देश दिए. साथ स्टोर रीडिंग पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी.
उपखण्ड अधिकारी नवनीत सिंह ने मीटर रीडरो को सही बिल समय पर उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही प्रतिदिन 25 उपभोक्ताओं के नाम पते के साथ सही मोबाइल नंबर कार्यालय को प्रेषित करने को कहा. मीटर स्टोर होने पर उन्होंने एफ आई आर की कार्यवाही करने की चेतावनी दी. उन्होंने फर्जी बिलिंग रोकने को लेकर सुपरवाइजर को भी निर्देशित किया.इस मौके पर अवर अभियंता, रामअचल,सुभम सिंह टी जी टू अंकित वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, रविकांत आदि रहे.
Tags
gonda