नवाबगंज थाने के सामने खड़ी बस में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज में तेज रफ्तार का कहर दिखाई पड़ा है, तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होते हुए थाना के सामने खड़ी बस को टक्कर मार दिया, जिससे बस दीवाल तोड़ते हुए अस्पताल में पहुंच गई।

शुक्रवार की रात में नवाबगंज थाने के सामने खड़ी एक बस में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। टक्कर लगने से बस सीएचसी की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए परिसर में जा घुसी वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इस दुर्घटना के कारण घंटो तक यातायात बाधित रहा । रेस्क्यू के लिए पुलिस को रुट डायवर्जन करना पड़ा। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस यातायात बहाल कराया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पहरेदार आरक्षी अमित सिंह की तहरीर पर लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।ट्रक को कब्जे में लेकर बस मालिक को सूचना दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने