अब नवाबगंज थाना दिवस में पहुंचा कल्यानपुर में ग्लाइसर के छिड़काव से फसल बर्बाद का मामला | CRIME JUNCTION अब नवाबगंज थाना दिवस में पहुंचा कल्यानपुर में ग्लाइसर के छिड़काव से फसल बर्बाद का मामला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अब नवाबगंज थाना दिवस में पहुंचा कल्यानपुर में ग्लाइसर के छिड़काव से फसल बर्बाद का मामला



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी महिला के धान की फसल मे ग्लाइसर छिड़काव करने के मामले मे थाने से कारवाई ना होने पर पीडिता ने एसपी गोंडा के जनता दरबार में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी पर सुनवाई ना होने से शनिवार को वह थाना दिवस पर पहुंच कर तहसीलदार अनीस सिंह को भी पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है इस घटना के बाबत हल्का लेखपाल जोखनलाल यादव ने कहा इस जमीन का न्यायालय मे मामला विचाराधीन है विपक्ष के लोग जबरन कब्जा कर रहे है हम कुछ नही कर सकते हैं पुलिस को खाली कराना चाहिए हमारे हाथ मे नही है। 

राजस्व विभाग की मनमानी से एक महिला बीते करीब दो माह से राजस्व विभाग और थाने का चक्कर लगाकर थक गयी है उसे न्याय नही मिल पा रहा है शनिवार को पीडित महिला  के परिजनो ने पुनः थाना दिवस पर तहरीर देकर न्याय का गुहार लगाई है पर हल्का लेखपाल इस मामले मे टाल-मटोल कर रहै है। जैसाकि  जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव की रहने वाली मीना देवी ने एसपी गोंडा के जनता दरबार में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके विपक्ष के लोगों ने बगल के गांव होलापुर काजी मे धान की बुआई की थी इस धान के खेत मे हमारे विपक्ष के धनलाल नंदलाल देवीदयाल एक महिला समेत चार लोग जो कि हमारे गांव के है यह लोग धान के खेत पर ग्लाइसर कि छिडक कर धान नष्ट कर दिया और मौके पर ट्रैक्टर ट्राली खडाकर कब्जा  कर रहै है जब वह रोकने के लिए गयी तो वह लोग गाली-गलौज किया तथा अभद्रता करने का प्रयास किया इस मामले मे 112 मे भी शिकायत हुआ था पर किसी ने कोई सुनवाई नही किया। महिला ने बताया कि एसपी सर ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया था पर महिला के साथ स्थानीय पुलिस व हल्का लेखपाल टाल-मटोल का काम कर रहे हैं पीड़ित ने अपने थाना दिवस पर दिये शिकायत पत्र मे बताया कि विपक्ष के लोग स्टे को नही मानते हैं पहले धान मे ग्लाइसर छिडका फिर खेत की जुताई कर अपना ट्राली खडाकर लिया नया मामला विपक्ष के लोगों ने खेत की जुताई कर बीज की बुआई कर दिया है जबकि इस खेत मे पीडिता को खडा नही होने दिया जा रहा है कोर्ट व एसपी के आदेश तक नही मानते स्थानीय हल्का पुलिस के कर्मचारी व लेखपाल वही विपक्ष के लोग थाने तक नही आते और महिला को हैरान परेशान कर रहे राजस्व विभाग के काम को लेकर भी स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं थाना दिवस पर भी पीड़ित को तहसीलदार तरबगंज से मिलने नही दिया गया हल्का लेखपाल ने कहा कि मामला कोर्ट मे विचाराधीन है इसमे हम क्या कर सकते हैं । राजस्व विभाग और हल्का पुलिस की कार्यशैली क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे