वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से उत्तर प्रदेश कुश्ती के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन छेत्रीय कार्यालय मुरादाबाद में होना है , प्रतापगढ की समस्त सब जूनियर बालिका पहलवानों का चयन ट्रायल दिनांक 15 सितंबर को शाम को तीन बजे जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के कुश्ती हाल में होना सुनिश्चित किया गया है , जिला स्तर पर चयनित बालिका पहलवान ही दिनाँक 16 सितंबर सुबह 9 बजे प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मंडलीय चयन में प्रतिभाग कर सकेगी , इच्छुक बालिका पहलवान जिला खेल कार्यालय में कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद यादव से संपर्क कर सकती है , यह जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज ने दी
Tags
खबरे