Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरयू नदी में डूबे तीन युवक,दो का मिला शव, तीसरे की खोज जारी



कमलेश

धौरहरा खीरी:धौरहरा क्षेत्र मे तीन अलग अलग गावों में सरयू नदी में तीन युवक डूब गए जिसमें एक युवक नदी में नहाते समय डूब गया तो अन्य नदी पार कर खेतों में जाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे डूब गए। डूबे युवकों में दो का शव बरामद हो गया वही तीसरे को फ्लड पीएसी की टीम तलाश कर रही है।धौराहर के थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम कबरियन पुरवा मजरा चंद्रासा कला में अरमान पुत्र सर्फुद्दीन (20) खेत देखने सरयू नदी के किनारे गया था,जो पैर फिसलने से गहरे पानी मे जाकर डूब गया। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय गोताखोतों की मदद से उसकी तलाश शुरू करवाकर कड़ी मशक्कत के बाद खोजवा तो लिया पर तबतक उसकी मौत हो चुकि थी। जिसको लेकर पिता सर्फुद्दीन की फौती तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया। वही दूसरी घटना बीते 31 अगस्त की बताई जा रही है जो ग्राम पंचायत बेलागढ़ी के मजरा बेला में स्थित सरयू नदी में रायपुर गांव के 10 लोगों के साथ शैलू (15) पुत्र राकेश भार्गव निवासी रायपुर थाना ईसानगर नहाने गया था जहां वह अचानक गहरे पानी मे जाकर डूब गया,जिसकी काफी खोजबीन की गई पर उसका पता नहीं चल सका, जिसको गंभीरता से लेते हुए ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने फ्लड पीएसी की टीम को बुलाकर उसकी खोज जारी रखे हुए है। इसके अलावा तीसरा हादसा धौरहरा क्षेत्र के अमेठी तालुके में हुआ जहां गुलरिया अमेठी निवासी छैल बिहारी पुत्र जसकरन शनिवार को नदी किनारे अपने खेत मे फसल की रखवाली करने गया हुआ था जहां उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे जाकर डूब गया। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस के साथ साथ तहसील प्रशासन मौके पर पहुचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की जो कड़ी मेहनत के बाद मिल तो गया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके शव को परिजनों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस बाबत धौरहरा एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे