जानवरों ने की ग्रामीण की हत्या, संजीव मुन्ना ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी | CRIME JUNCTION जानवरों ने की ग्रामीण की हत्या, संजीव मुन्ना ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जानवरों ने की ग्रामीण की हत्या, संजीव मुन्ना ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी



सोते प्रशासन को जगाने के लिए दूंगा धरना  : सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां लखीमपुर खीरी जहां अभी तक छुट्टा जानवर किसानो की फसलों को रौंद कर बर्बाद किया करते थे वही आज छुट्टा जानवर ग्रामीणों की हत्या करने में नहीं चूक रहे हैं ।मामला ग्राम पंचायत पटिहन के मझरा पूरन पुरवा का है जहां धर्मराज गुप्ता (36)खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था जहां अचानक छुट्टा जानवरों का समूह आकर उस पर हमला करने लगा ।जानवरों का कहर यहीं तक नहीं रुका जानवरों ने धर्मराज गुप्ता पुत्र परवन गुप्ता को पैरों तले रौंदकर हत्या कर दी ।

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक पुत्र व सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना ने कहा शासन व प्रशासन की गैर जिम्मेदार रवैया के चलते छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । अभी तक जानवर किसानों की फसलों को ही उजाड़ते थे परंतु अब तो ग्रामीणों की हत्या पर उतर आए हैं ।सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना ने प्रशासन से छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान करने की अपील की है वही समाधान न होने पर सोते हुए प्रशासन को जगाने के लिए सैकड़ो लोगों की संख्या के साथ धरने की चेतावनी भी दी है ।धर्मराज गुप्ता अपने घर में परिवार का पोषण करने वाले थे इकलौते सदस्य थे । जिनका एक लड़का (10) वर्षीय व एक लड़की (12) वर्षीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे