Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गालीबाज कोतवाल कोतवाली में बैठकर फरियादियों को देते है भद्दी-भद्दी अश्लील गलियां, वीडियो वायरल



कर्नलगंज के गालीबाज कोतवाल चितवन कुमार का असली चेहरा फिर आया सामने,गाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बेखौफ कोतवाल की निरंकुश कार्यशैली एवं अमर्यादित भाषा शैली पर उठे सवाल

अतीक़ राईन

गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि यहां के कोतवाल चितवन कुमार लगभग तीन वर्षों से अंगद की तरह पैर जमाए बैठे हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार नवरात्र में रविवार को 11 हजार कन्या भोज की तैयारियां कर रही है और भ्रष्टाचार से लेकर पुलिस विभाग तक के राइट टाइम होने का दावा किया जा रहा है। कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्य गिनाए जा रहे हैं। इसी बीच गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के कोतवाल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सुनकर सिर शर्म से झुक जाएगा। इस वीडियो में कोतवाल साहब कोतवाली में आए फरियादियों को न्याय देने के बजाय उन पर बरस पड़े हैं और महिला के सामने उन्हें गंदी-गंदी गालियों की बौछार करते नजर आ रहे हैं।कर्नलगंज कोतवाल के इस वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था के सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। विदित हो कि गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के कोतवाल रहे चितवन कुमार जिनका ट्रांसफर बीस दिन पहले एडीजी जोन गोरखपुर के द्वारा गोरखपुर कर दिया गया है इसके बावजूद यह ट्रांसफर आर्डर को दरकिनार कर कोतवाली में जमे हुए हैं। यह वीडियो उन्हीं का है। इसमें वह अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और फरियादी अपनी समस्या को लेकर उनसे मिलने पहुंचे हैं।कोतवाल महोदय इन लोगों से सीधे मुंह फरियाद सुनने के बजाय गालियों से नवाज रहे हैं। उनकी गालियां ऐसी अश्लील व भद्दी-भद्दी हैं जिन्हें ना तो दोहराया जा सकता है और न ही इसे सुनाया जा सकता है। इसीलिये वीडियो में गालियों वाले हिस्से को म्यूट कर दिया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां पर और फरियादी के साथ ही पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।कोतवाल महोदय वीडियो में सिर्फ गालियां देते हुए ही नजर नहीं आ रहे हैं,बल्कि उन्हें फरियादियों पर इतना गुस्सा आता है कि सूत्र बता रहे हैं कि वह एक फरियादी का एप्लीकेशन ही फाड़कर कचरे के डब्बे में फेंक देते हैं। गाली देते हुए उसे तुरंत थाने से बाहर जाने की बात करते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि यह वीडियो लगभग एक दिन पुराना है और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं इससे पहले भी कोतवाल चितवन कुमार का एक गाली का ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसकी जांच सीओ कर्नलगंज को मिली थी,लेकिन जांच को उन्होंने ठंडे बस्ते में दबाकर रख दिया था।सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिर डेढ़ महीने बाद वही कोतवाल चितवन कुमार ने कोतवाली में कुर्सी पर बैठकर एक महिला के सामने फरियादी को अश्लील भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी भी जांच सीओ करनैलगंज को ही मिली हुई है। जब सीओ कर्नलगंज से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा जांच की जा रही है और इनका ट्रांसफर हो चुका है लेकिन पुराने इंस्पेक्टर होने के कारण अभी अभी नये इंस्पेक्टर ना मिलने तक नहीं हटाया जाएगा। जो सीओ की सत्यनिष्ठा, कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में अब सवाल यह भी उठता है कि क्या जिले में पुराने इंस्पेक्टर और अनुभवी की कमी है या विभाग के कमाऊ पूत होने की वजह से शासन प्रशासन की छवि धूमिल कर रहे ऐसे दागी और गालीबाज कोतवाल को हटाया नहीं जा रहा है और इनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे