Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एक साल के बच्ची की बचाई जान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अल रहमान हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ईएनटी सर्जन डॉ अब्दुल कय्यूम ने एक साल की मासूम बच्ची के गले में फंसा बोतल का ढक्कन निकाल कर जान बचाई है ।



10 अक्टूबर अल रहमान हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ0 अब्दुल कय्यूम के यहाँ एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र 1 वर्ष 3 माह है। मासूम बच्ची ग्राम बसन्तपुर पोस्ट मध्यनगर तहसील तुलसीपुर जिला बलरामपुर निवासी अफजल हुसैन की पुत्री बताई जा रही है । परिजनों ने बताया बुधवार की सुबह खेलते समय अपने मुह मे तेल की शीशी का ढक्कन डाल लिया जिससे बच्ची को सांस लेने व खाने पीने व बोलने में दिक्कत हो रही थी । बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे लेकर अल रहमान हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अल रहमान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल कप्यूम ने बड़ी मशलकत व मुशकिल से ढक्कन को बाहर निकाला । डॉ कयूम ने बताया कि अगर बच्ची को अस्पताल लाने में देरी की जाती तो बच्ची को बचाना मुशकिल होता । पीड़ित अफजल का कहना है कि हमारे लिए डॉक्टर अब्दुल कय्यूम भगवान के रूप में प्रकट हुए हैं, जिन्होंने हमारी बच्ची के गले से ढक्कन निकाल कर उसकी जान बचाई है । उन्होंने बताया कि उन लोगों को तो मालूम भी नहीं था की बच्ची के गले में क्या फंसा हुआ है । डॉक्टर के इस कार्य की परिजन सहित तमाम लोग कर सराहना कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे