अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय घुगौली सिरसिया श्रावस्ती में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 165 के दूसरे दिन सोमवार को शिविर का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
2 अक्टूबर को ओपनिंग एड्रेस करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केडेटों में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।इसके द्वारा केडेटों में सामाजिक समरसता व भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने एन सी सी के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए सभी केडेटों से अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करने की सलाह दी। इसके पहले प्रातःकालीन समय मे नियमित योग से शिविर का प्रारंभ हुआ। इसके बाद केडेटों के लिए शैक्षणिक कक्षाओं में फायरिंग प्रैक्टिस, फील्डक्राफ्ट व बैटलक्राफ्ट,ड्रिल,कम्युनिकेशन व मैप रीडिंग आदि संचालित की गई। फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान केडेटों को फायरिंग से पूर्व रायफल को मजबूती से पकड़ने, लक्ष्य को साधने के साथ अन्य बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विधिवत जानकारी दी। उक्त कैम्प 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा। कैम्प में चार जनपद बलरामपुर,गोण्डा,श्रावस्ती व बहराइच के 20 कॉलेजों के लगभग 300 कैडेट्स सम्मिलित हो रहे हैं। इस अवसर पर सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, हवलदार मनोज सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ