Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर विशाल जवाबी कीर्तन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बखरवा में स्थापित सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित किये जा रहे समारोह के अंतिम दिन नवमी तिथि सोमवार को शानदार जवाबी कीर्तन एवं जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।


श्री श्री 108 से नवयुवक दुर्गा पूजा समिति बखरवा के कोषाध्यक्ष ध्रुव नारायण शुक्ला ने जानकारी दी है कि विगत 31 वर्षों से इस स्थान पर शारदीय तथा हाथ अश्विन नवरात्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शारदीय नवरात्र में सर्वप्रथम वर्ष 1992 में मां दुर्गा की मूर्ति रखकर पूजन कार्यक्रम शुरू किया गया था । गांव के लोगों के सहयोग से शुरू किया गया पूजन कार्य निरंतर प्रत्येक वर्ष नवरात्र में जारी रहा । वर्ष 2000 में सभी के सहयोग से सिद्धेश्वरी देवी का मंदिर निर्माण कराकर गर्भ गृह में विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कराया गया । दुर्गा पूजा समारोह का 31वां वर्षगांठ इस वर्ष मनाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर सोमवार को विशाल जवाबी कीर्तन जगराता कार्यक्रम आयोजित होगा । दुर्गा पूजन महोत्सव के 31वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे 23 अक्टूबर सोमवार को शानदार जवाबी शानदार जवाबी कीर्तन एवं जगराता कार्यक्रम सिद्धेश्वरी देवी मंदिर बखरवा मे मंजू सिंह झांसी तथा चंद्रभान निडर बहराइच के बीच महा मुकाबला होगा । समारोह का आयोजन नवयुवक श्री दुर्गा पूजा समिति बखरवा के अध्यक्ष सियाराम शुक्ला, उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, कोषाध्यक्ष ध्रुव नारायण शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला बालू, चंद्र प्रकाश शुक्ला पुजारी, उदयभान शुक्ला, इंद्रभान शुक्ला, अमित कुमार उर्फ छोटे, देवता दीन शुक्ला, विनोद कुमार शुक्ला, गोलू पांडे, सनी शुक्ला, देवेन्द्र प्रताप शुक्ल, अजीत कुमार शुक्ल ग्राम प्रधान व अभिषेक शुक्ल सहित तमाम कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगो के प्रयास से पूजन कार्य संपन्न हो रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है की मां के जगराते एवं जवाबी कीर्तन का श्रवण करने के लिए आवश्यक पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की उचित प्रबंध किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे