Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

टीपीएल में ब्रेवहर्ट वारियर्स ने जीता उदघाटन मैच का खिताब



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय विकासखण्ड के केशवपुर मैदान पर रविवार को टीचर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने जिलास्तरीय टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में स्थानीय लालगंज, सांगीपुर, बिहार, बाबागंज समेत कई ब्लाकों के शिक्षक प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल दिखा। लीग का उदघाटन मैच ब्रेवहर्ट वारियर्स तथा ब्लास्टिक बामबर्स के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में ब्रेवहर्ट वारियर्स ने पांच विकेट से उदघाटन मैच जीतने का खिताब अपने नाम किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डाला। अतिथियों एवं खिलाड़ियो का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ओमी व आभार प्रदर्शन आयोजक नवनीत सिंह ने किया। संघ के मंत्री विष्णु सिंह ने उदघाटन मैच जीतने वाले खिलाड़ी शिक्षकों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन शिक्षक दीपक पाण्डेय ने किया। पीपीएल मैच देखने के लिए शिक्षक खिलाड़ियों के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे दिखे। जिला स्काउट शिक्षक सुशील सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए शिक्षकों में बेहतर प्रारंभिक शिक्षा के लिए समर्पण बोध जागृत करना है। इस मौके पर रणवीर सिंह, विनय सिंह, राजीव सिंह, शैलेन्द्र शुक्ल, गौरव सिंह, अजय मिश्र, प्रफुल्ल पाण्डेय, अनुपम यादव, अखिल सिंह, संजीत सरोज, अंकुश यादव, शुभम सिंह, प्रमोद यादव, रोशन सिंह, आनंद तिवारी, राजकुमार यादव, शास्त्री सौरभ, अजय मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे