Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

 


पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।सहकारी गन्ना विकास समिति लि के प्रांगण में ,गन्ना समिति और इफको के सयुंक्त तत्वाधान में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इफको गोण्डा के  मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ड़ॉ डी  के सिह ने किसानों  को इफको  नैनो   यूरिया  तरल/ नैनो  डीएपी सागरिका , जल विलेय,एन पी के जैव उर्वरक इत्यादि के बारे में  विस्तार से उपयोग और फायदे के बारे में  किसानों को जानकारी दी। गन्ना समिति के सचिव ने इफको नैनो यूरिया तथा अन्य उत्पाद के प्रयोग हेतु किसानों से आह्वान  किया।  जेष्ठ गन्ना निरीक्षक द्वारा गन्ना विभाग की योजनाएं के बारे मैं बताया । अरबिंंद सिह सहायक गन्ना प्रबंधक चीनी मिल कुदरखी ने किसानों को शीत कालीन गन्ना उत्पादन के बारे  मे  जानकारी  दी।अवसर पर चीनी मील प्रदीप कुमार पांडे उमापत्त तिवारी तथा पी एन मिश्रा  मसौदा के सी वी ओ अविनाश तिवारी के साथ ही साथ क्षेत्र के प्रगति शील किसान रवि पांडेय,विजय,अर्जुन यादव,जगदीश यादव,अंजनी उपाध्याय,सुखई यादव उपस्तिथ रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे