Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐतिहासिक रामलीला का किया शुभारंभ



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़। जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के मंगरौरा विकास खण्ड क्षेत्र सुन्दर गांव में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला का  शुभारंभ किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर के पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने रामलीला व नवनिर्मित मंच का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमे भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। आज हम सभी को श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदर्श रामलीला कमेटी सुंदरपुर द्वारा गांव में बीते सन् 1976 ई० से हो रही रामलीला का मंचन सामाजिक सद्भावना और समरसता की प्रतीक हैं।इस मौके पर आदर्श रामलीला कमेटी सुंदरपुर के मंचन में अपने विभिन्न अभिनय से लोगों का दिल मोह लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व राज्य मंत्री कमेटी के अवधेश मिश्र ने पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल के सहयोग से कराए गए मंच के निर्माण के लिए आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि रामलीलाओं का आयोजन समाज में समरसता, समन्वय और सांप्रदायिक सौहार्द की मिठास घोलती हैं। उन्होंने कहा वे 48 सालों से इस रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस रंगमंच से आपसी  भाईचारे की खुशबू आती है।इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राज कुमार पाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कमेटी के प्रबंधक ओम प्रकाश मिश्र,रामलीला के व्यास भागवताचार्य विजय कान्त तिवारी,विमल मिश्र, दिवाकर मिश्र, शिवेश शुक्ल एडवोकेट,राम बहादुर पाल ,सत्य प्रकाश मिश्र, प्रेम नारायण शुक्ल सहित आदि मौजूद रहे। रामलीला का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ की झांकी निकाल कर की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे