Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मानव शरीर में प्रोटीन निर्माण में आयोडीन अहम:कृष्ण अवतार भाटी



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 22वा विश्व आयोडीन अल्पता दिवस सार्थकता के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि मानव शरीर में प्रोटीन निर्माण में आयोडीन अहम भूमिका अदा करता है।



आयोडीन हड्डियों के विकास में भी सहायक है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज दुनिया में 200करोड़ से अधिक लोग आयोडीन की कमी से जूझ रहे हैं।130 देशों में लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट का मुख्य कारण आयोडीन की कमी ही मानी गई है।जिससे 74 करोड़ लोग प्रभावित हैं।भारत के अंदर 88 लाख लोग आयोडीन की कमी के कारण मानसिक व शारीरिक विकलांगता से पीड़ित हैं।विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि आयोडीन की कमी से घेंघा जैसा खतरनाक रोग पैदा होता है।इसलिये आयोडीन की पूर्ति के लिये शुद्ध आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग हमें करना चाहिए।आयोडीन की कमी से नवजात शिशु   विकलांगता के शिकार हो जाते हैं।1वर्ष से कम उम्र के शिशुओं के लिये प्रतिदिन 110-130 माइक्रोग्राम आयोडिन की आवश्यकता रहती है।इसकी कमी रहने से शिशु का विकास प्रभावित हो जाता है।इसलिये विश्व की भावी पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन   ने विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाने का निश्चय किया है।इस अवसर पर छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी व चर्चा भी की गई।अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, निहाल सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की कार्यक्रम में सहभागिता रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे