Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पारिवारिक विवाद के दौरान अधेड़ गंभीर रूप से घायल, गोली लगने की सूचना पर हलकान हुई पुलिस



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। पारिवारिक विवाद के दौरान अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ को लाठी डण्डों से मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की ओर से गोली मारे जाने की सूचना अफसरो को देने से हडकंप मच गया। सीओ समेत स्थानीय थाने की फोर्स जांच के लिए पहुंची लेकिन गोली लगने की बात झूठी निकली। जांच के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है।

उदयपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के उसरा निवासी माताफेर यादव 50 पुत्र स्वर्गीय रामअधार यादव का पत्नी व बच्चों से रात साढ़े ग्यारह बजे घर के बाहर विवाद होने लगा। विवाद के दौरान अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डण्डों से मारकर अधेड़ को लहूलुहान कर दिया । मारपीट से उसके सिर व होंठ में गंभीर चोटंे आ गयी। विवाद के बाद पत्नी व बच्चे भी कहीं चले गये। इस बीच पीड़ित माताफेर ने पुलिस अफसरों को सूचना देकर बताया कि उसे गोली मार दी गयी है। इसकी जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। सीओ रामसूरत सोनकर व उदयपुर एसओ निकेत भारद्वाज आननफानन में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यहां गंभीर हालत में लहूलुहान पड़े माताफेर यादव को सीएचसी सांगीपुर ले जाया गया। जांच के दौरान पीड़ित के गोली से घायल होने की बात गलत निकली। पुलिसकर्मियों ने गांव में जाकर भी पूछताछ किया लेकिन किसी ने फायरिंग की बात नहीं बतायी। पीड़ित को गंभीर चोटें लगने के कारण पूछताछ के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ निकेत भारद्वाज का कहना है कि गोली लगने की बात पूरी तरह से निराधार है। पीड़ित का पत्नी व बच्चों के साथ घर के बाहर विवाद हुआ था। उस पर हमला किसने किया इस मामले की जांच की जा रही है। मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर भी नही दी गयी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे