Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डॉ जय मंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता मे डॉक्टर जय मंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भूपियामऊ प्रतापगढ़ मे  सदर मगरौरा नगर पट्टी रामपुर संग्रामपुर सांगीपुर शिवगढ़ सांडवा चंडिका बाबा बेलखरनाथ धाम बिहार ब्लाक की एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला संपन्न हुई l कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आप जब तक जिंदा है तब तक सीखना चाहिए नई तकनीक का युग है उसमें अपने आप को बदलना होगा बच्चे ही देश का भविष्य है आज हम विकसित देश की दहलीज पर खड़े है इसके लिए हमें कठिन परिश्रम करके अपने देश के भविष्य बच्चों को निपुण बनाना है तभी हमारा देश विकसित देश बन सकता है और आप इसमें अपनी महिती भूमिका पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं जनपद को निपुण बनाने में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान करें इसके लिए सभी शिक्षक संकुल को प्रेरित किया lडायट प्रवक्ता गर्विता ओझा ने कहां की कोई भी  कार्य करने को मिले तो उसे पूर्ण मानोंयोग से करना चाहिए हो सकता है कि पहली बार आप फेल हो लेकिन कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिए एआरपी धर्मेंद्र ओझा एवं प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह का प्राचार्य अशोक कुमार सिंह एवं डाइट प्रवक्ता गर्विता ओझा ने प्रशंसा की lएस आर जीआशुतोष निर्मल एवं चंद्रजीत ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया lइस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शिवबहादुर मौर्य कार्यक्रम प्रभारी गर्विता ओझा डॉक्टर विवेक त्रिपाठी प्रवक्ता अमरेंद्र मिश्रा एआरपी धर्मेंद्र ओझा शशांक कुमार उमर वैश्य आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे