Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रामलीला समिति ने प्रभू श्री राम की निकाली भव्य बारात शोभा यात्रा



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :श्री रामलीला समिति द्वारा आज पाँचवे दिन प्रभु श्री राम जी की बारात भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्री राम जी की बारात गोपाल मंदिर से 3:00 बजे निकली। भगवान श्री राम जी की बारात में हाथी, घोड़े, देवतागण एंव हजारो कि संख्या में राम भक्त नाचते गाते आगे आगे चल रहे थे। दूल्हा बने श्री राम और चारो भाईयो का जगह-जगह आरती व स्वागत हो रहा था और भक्तगण अपने-अपने छतो से भगवान श्री राम पर पुष्पवर्षा कर रहे थे।नगर में पचासो जगह भक्तो ने बरातीयो के लिए जलपान की व्यवस्था की थी। हरि प्रताप सिंह नगरपालिका अध्यक्ष,रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य,रवि अग्रवाल,श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा, पंकज शुक्ला, धर्मेंद्र चौरसिया, राजेन्द्र केशरवानी आदि ने आरती उतार कर बारात का शुभारम्भ किया।वहीं महिला मंडल ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर बारात में डंडीया नृत्य व नाचते गाते मंगल गीत गाते हुए बारात कि शोभा बढा़ रही थी। बारात गोपाल मंदिर से चौक होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर में आरती पुजन के बाद चौक होते हुए स्टेशन रोड वहां से वापस चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर से महुली से चौक देर रात पहुंचेगी। जहां पर भगवान श्री राम व माता सीता का भव्य हाइड्रोलिक मंच के द्वारा जयमाल कराकर विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा।

संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आज इतनी बडी़ संख्या में भक्तगण तीसो झांकीयो के साथ शोभा यात्रा निकली जिसको शकुशल संम्पन कराने में पुलिस विभाग जी जान से लगा हुआ है।राम लीला समिति बहुत-बहुत आभान ज्ञापित करती है। बारात प्रभारी राजू शर्मा व धर्मेंद्र चौरसिया व उनकी पूरी टीम ने बड़ी मेहनत के साथ आज के आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई थी।

महिला टीम की अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, बीना केसरवानी,विनीता केसरवानी, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल, रोशनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, स्मिता खंडेलवाल, प्रीति केसरवानी, इंदिरा अग्रवाल, सुमन लता, लक्ष्मी, समिता, ज्योति, सुनीता, वंदना आदि महिला टीम रही।बारात में मुख्य रूप से मंजीत सिंह छाबडा,लखन लाल बाबा,राजेनद्र केशरवानी, सुरेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल,दिनेश सिंह 'दिन्नू', विपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्याम शंकर सिंह, आशीष जायसवाल, प्रदीप केसरवानी, छेदीलाल, देवानन्द, जितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, विपिन शर्मा, मनीष सिंह, अनिल केसरवानी, विनय सिंह, संजय जैन, पंकज मिश्रा, नितिन शर्मा, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला, परमानंद मिश्रा, शीतला सोनी, राकेश सादवानी, अमन गुप्ता, सूरज कुमार, विकास उमरवैश्य, आकाश उमरवैश्य, शुभम जायसवाल, अजय जायसवाल, हरिंदर सिंह, सुमित गुप्ता, मनीष रावत, दीपेंद्र कुमार, विनय केसरवानी, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश खंडेलवाल, ओम कृष्णा पांडे, अभिषेक कश्यप, राज गुप्ता, अतिरेक कश्यप, यशु शर्मा,विष्णु सोनी,अजय कसौधन,अमित रावत,सचिन सोनी,सोना सिंह, प्रिंस सोनी, अभिषेक गौतम, विवेक कुमार, वेंकटेश, शिवम गुप्ता, केशव गुप्ता आदि हजारो की संख्या में भक्तगण बारात में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे