Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज पुलिस संयुक्त टीम ने चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर व बाइक बरामद



मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह

गोंडा:तरबगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी, बाइक सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

तरबगंज पुलिस क्षेत्र अधिकारी संजय तलवार में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि मुखबिर खास की सूचना पर तरबगंज पुलिस व एसओजी ने घूम घूम कर अलग-अलग जनपदों में चोरी करने, नकब लगने के आरोपियों को तरबगंज क्षेत्र से अमेठी जनपद के जगदीशपुर कस्बे के गांधीनगर निवासीगण सुरेन्द्र पुत्र सुरेश ,शंकर पुत्र छेदी, मनोज पुत्र नथई, अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी रामतीरथ पुत्र हरीराम ,अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौली गांव निवासी अयोध्या पुत्र गंगा दीन को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

चोरों ने की ताबड़तोड़ चोरियां

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने  10/11 सितंबर की रात को तरबगंज थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी किया था, चोरी के समय विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा भी था, 11/12अक्टूबर  को करनैलगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा चौराहा बसेहिया रोड़ पर स्थित एक सोने चाँदी व बर्तन की दुकान के पीछे से नकब लगाकर व ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने की चोरी किये थे।  22/23सितंबर की रात्रि में वजीरगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया में छत के रास्ते घर में घुस कर चोरी किए,बियर की दुकान व बगल के गाँव बटबभनी में चोरी किये थे। 21/22अक्टूबर को थाना इटियाथोक स्थित जनकौरा गाँव में चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे तभी घर के लोग जग गये, तब हम लोग ने घर के परिजनों को मारपीट करके घायल कर वहाँ से भाग गये। आरोपियों ने बताया है कि हम लोगो का एक गिरोह है, दिन में घूम घूमकर जंगली सूअरों व कछुओं का शिकार कर खाते पीते है, और उसी समय चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिए रैकी कर लेते है, और बाद में चोरी की घटना को अंजाम देते है। चोरी के समान को आपस में बाँट लेटे है और कम दामों पर बिक्री कर अनुचित लाभ कमाते है।

क्या हुआ बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मंगलसूत्र पीली धातु, सात जोड़ी पायल सफेद धातु, एक सीकड़ सफेद धातु, दर्जनभर अगूठी सफेद धातु, पांच जोड़ी बिछिया सफेद धातु,दो मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।

चोरों का है अपराधिक इतिहास

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अलग अलग आरोपियों के विरुद्ध तरबगंज पुलिस में धोखाधड़ी, जालसाजी,अनुचित लाभ लेने, जनपद के करनैलगंज, इटियाथोक व वजीरगंज पुलिस में चोरी, बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना में चोरी, यूपी गैंगस्टर, सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

किसने किया गिरफ्तार

गोंडा जनपद के तरबगंज प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मय टीम, एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय टीम, साइबर प्रभारी शादाब आलम मयटीम ने गिरफ्तार किया है।


 



 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे