📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज में युवक के पीछे से आकर चढ़ गई तेज रफ्तार बाइक,फिर न उठ सका युवक, मौत



रमेश कुमार मिश्रा 

 गोंडा:गुरुवार शाम घर का सामान खरीदने पैदल जा रहे 45 वर्षीय युवक को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के चन्दापुर मोहलिया गांव निवासी 45 वर्षीय रामगुलाम मौर्य पुत्र सोमई मौर्या सब्जी लेने के लिए घर से निकलकर चन्दापुर बाजार पहुंचे थे कि नवाबगंज के तरफ से आ रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान गोंडा के तरफ से आ रहे बाइक चालक, बाइक लेकर युवक के ऊपर चढ़ गया। जिससे रामगुलाम मौके पर ही गिरकर अचेत हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन भागते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

मामले में मृतक की पत्नी ने वजीरगंज पुलिस में बाइक चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वजीरगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक की पत्नी विटटन ने कहा है कि गुरुवार शाम उसके पति अपने घर से पैदल चन्दापुर चौराहा से सामान खरीदने जा रहे थे। रास्ते में गोण्डा अयोध्या मार्ग चन्दापुर चौराहा ट्रांसफार्मर के सामने तरबगंज थाना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी विपक्षी चालक सुनील पान्डे पुत्र शीतला प्रसाद पाण्डे ने अपनी मोटर साइकिल प्लेटिना गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीड़िता के पति राम गुलाम को टक्कर मार दिया। जिससे पति को गम्भीर चोटे आई तथा गिरकर घायल हो गये, जिन्हे CHC वजीरगंज लाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया है , शव वजीरगंज CHC में रखी है। 

बताया जाता है कि मृतक राम गुलाम मौर्य अपनी खेती व मजदूरी करके जीवन गुजर बसर कर रहा था। मृतक के दो लड़का और दो लड़की हैं। जिसमें मनीषा,विनय, अनीशा और विशाल हैं। चारों बच्चे अभी नाबालिक हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं मृतक के पत्नी के शिकायती पत्र पर वजीरगंज पुलिस में आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक में बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे